मई में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पूरे उत्तर भारत में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। ऐसे में बात करें वाराणसी की तो यहां भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। वाराणसी के प्रसिद्ध गंगा घाट, जो आमतौर पर पर्यटकों और श्रद्धालुओं से गुलजार रहते हैं, लेकिन गर्मी की वजह से अब दोपहर में वीरान नजर आ रहे हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण घाटों पर कम लोग नजर आ रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गंगा में स्नान करते हुए देखे जा सकते हैं।